Mission institute of Education Who We Are
मिशन कैरियर एकेडमी आज अपनी सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी टीम, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम, कुशल नेतृत्व एवं सही मार्गदर्शन के दम पर AIR-FORCE, NAVY, NDA, ARMY, BANK, SSC, POLICE, RAIWAY एवं सभी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षायों की तैयारीके लिए यह विद्याथियों की पहली पसंद एवं सीकर का सबसे विश्वसनीय एवं पूर्ण स्थापित संस्थान बन चूका है I हमारे यहाँ कॉम्पिटिशन के नवीनतम स्वरुप के अनुसार नियमित अध्ययन, नियत अंतराल के बाद स्वमूल्यांकन हेतु परीक्षा पैटर्न पर आधारित ओएमआर शीट द्वारा टेस्ट तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और विद्यार्थियों के समस्या निवारण हेतु नियमित अध्यापकों का हर समय उपलब्ध रहना I तथा मोटिवेशनल सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों में जोश, जूनून तथा प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना यह सब विद्यार्थियों के विश्वास को हमारे प्रति बढ़ाता है और चयन में सहायक बनता है I